पिथौरागढ़. आज पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक श्री गोविन्द बल्लभ जोशी द्वारा परेड मार्चअप कराई गई। परेड में सभी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और अनुशासन तथा एकता का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस साप्ताहिक परेड का उद्देश्य न केवल पुलिसकर्मियों की शारीरिक तंदुरुस्ती को बनाए रखना है, बल्कि मानसिक स्फूर्ति और टीम भावना को भी बढ़ावा देना है। नियमित रूप से परेड में भाग लेने से पुलिसकर्मियों में आत्मविश्वास, सहनशक्ति और शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है। साथ ही, यह मानसिक तनाव को कम करने और एकाग्रता को बेहतर बनाने में भी सहायक है। परेड में कोतवाली पिथौरागढ़, थाना जाजरदेवल, थाना झूलाघाट, थाना कनालीछीना, पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।