चमोली। आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कोतवाली ज्योतिर्मठ व बद्रीनाथ क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए लगाए गए ‘नो पार्किंग’ बोर्ड
आगामी चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा यात्रा के दौरान वाहनों की भारी संख्या को देखते हुए, यातायात को निर्बाध रूप से चलाने की चुनौती से निपटने के लिए चमोली पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है।
चार धाम यात्रा के दौरान श्री बद्रीनाथ धाम व कस्बा ज्योतिर्मठ जो कि यात्रा का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पड़ाव है, इसी कारण इन स्थानों पर यात्रा सीजन में वाहनों का भारी दबाव रहता है। इस चुनौती से निपटने के लिए कोतवाली श्री बद्रीनाथ व ज्योतिर्मठ पुलिस ने सक्रियता से काम शुरू कर दिया है। आज कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर ‘नो पार्किंग’ बोर्ड लगाए गए। इन बोर्डों को लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि किन स्थानों पर वाहन खड़ा करना प्रतिबंधित है। नो पार्किंग ज़ोन को चिन्हित करने से जहां एक ओर गलत स्थानों पर पार्किंग के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचा जा सकेगा, वहीं दूसरी ओर यातायात का प्रवाह सुगम बना रहेगा, जिससे यात्रियों व स्थानीय निवासियों दोनों को सुविधा होगी। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से चमोली पुलिस की अपील है कि वे यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें। निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहन खड़े करें और पुलिस प्रशासन द्वारा लगाई गई साइनेज (संकेत बोर्ड) का अनुसरण करें।