देहरादून। उत्तराखंड असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के गढ़वाल मंडल की पदाधिकारी बैठक पीसीसी देहरादून सभागार में संपन्न हुई। बैठक को केकेसी के नेशनल अध्यक्ष कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ उदित राज ने संबोधित किया।
आज असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस कमेटी केकेसी के गढ़वाल मंडल के पदाधिकारियों कि एक बैठक उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय सभागार राजीव भवन देहरादून में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस कमेटी के नेशनल चेयरमेन एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव उत्तराखण्ड प्रदेश के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा एवं पीसीसी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड प्रदेश केकेसी के स्टेट चेयरमैन सुशील राठी ने व संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी पूर्व पार्षद विकास चौहान ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि केकेसी पदाधिकारियों को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस केकेसी के नेशनल चेयरमेन एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने कहा कि आज के समय में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कुछ लोग झूठा प्रचार कर बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके खिलाफ हम सब कांग्रेसियों को सड़कों पर उतर कर इसी सांप्रदायिक ताकतों का सामना करना पड़ेगा और सच को सच झूठ को झूठ बताना होगा। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस केकेसी संगठन देशभर में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी वर्ग का बहुत बड़ा संगठन है, जो निरंतर रेडी पटरी असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों के हित में कार्य कर रहा है और उनकी समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाने का काम कर रहे हैं। केकेसी के कार्यकर्ता असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों के हितों की रक्षा के लिए आगे आकर काम करें। जहां भी प्रशाशन के द्वारा रेडी पटरी वाले का उत्पीड़न किया जा रहा हो वहां पर जाकर मोर्चा संभाले और वेंडर जॉन की मांग करें। यदि वेंडर जॉन बनाए बिना कोई भी किसी रेडी पटरी वाले को हटाने का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ मजबूती से सड़क से कोर्ट तक कार्यवाही करे और उनके हितों की रक्षा करते रहे।
बैठक को उत्तराखण्ड कांग्रेस पीसीसी के अध्यक्ष करन माहरा, पीसीसी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी सूर्यकांत धस्माना, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस केकेसी के नेशनल कॉर्डिनेटर आशीष सैनी, केकेसी उत्तराखण्ड के स्टेट चेयरमैन सुशील राठी, रिजवान साबरी, निजाम पठान, सुरेश पटेल, सुरेश यादव एडवोकेट, नितेश राजोरिया, मोहम्मद गुलफाम, कुलवंत सिंह, मोनिका राजोरिया, सुनैना देवी, संजय पाल, राकेश कुमार राजोरिया, वीरेंद्र सिंह पंवार, इरशाद मीर, शकील मंसूरी, विजय पाल सिंह पंवार, विजय चौहान, रियाज चौहान, राम कुमार, सुनील तिवारी, दिनेश चौधरी, डॉ इकबाल सिद्दकी, ललित सैनी, सतवीर चौधरी, दिलशाद खान, यशवीर सिंह यादव, एचपी यादव, प्रमोद मंद्रवाल, आशु रावत, अविनाश चंद्रा, शोबन सिंह साजवान, नम्रता देव, मालती देवी, सागर राजोरिया, अनुराग घाघट एवं शिवा डोगरा, अमित नेगी, सोहन सिंह सोनू, रमेश कुमार आदि ने सम्बोधित किया।